IndiGo Delhi-Pune Flight में मिला Corona Positive Patient, यात्रियों में हड़कंप | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
A passenger on board an IndiGo flight announced just before take-off from Delhi that he was COVID-19 positive, prompting the pilot to return to the parking bay for safety of the passengers, sources have said.

कोरोना वायरस एक बार फिर से देश में कई जगहों पर वापसी कर रहा है देश में कई जगहों पर अचानक से कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला दिल्ली से पुणे जा रही इंडिगो फ्लाइट का है जहां एक यात्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद अचानक से हड़कंप मच गया है. बीती रात एक यात्री जिसने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट विमान में बैठने के बाद आई जिसमें वो यात्री कोरोना पॉजीटिव पाया गया था.

#CoronaPatient #IndiGoFlight #CoronaPositive #OneindiaHindi

Recommended