UP Panchayat Chunav 2021: आरक्षण को लेकर आने लगीं आपत्तियां, क्या होगा बदलाव ? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The list of reservation for the panchayat elections to be held in Uttar Pradesh this year has been released in all the districts. This time in the state, due to the process of reservation in accordance with the cycle, hundreds of leaders have had their hopes of fighting elections, because this time their seats have been reserved. So at the same time, after the reservation list is released, the process of filing objections has also started. In this sequence, there have been 14 objections in Lucknow and 21 objections in Meerut.

उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाले पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की सूची सभी जिलों में जारी कर दी गई हैं. सूबे में इस बार चक्रानुसार की गई आरक्षण प्रक्रिया के चलते सैकड़ों नेताओं के चुनाव लड़ने के अरमानों पर पानी फिर गया है, क्योंकि इस बार उनकी सीट आरक्षित हो गई है. तो वहीं, आरक्षण लिस्ट जारी होने के बाद आपत्तियां दर्ज कराने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में लखनऊ में 14 तो मेरठ में 21 आपत्तियां आई हैं।

#UttarPradeshNews #UPPanchayatElection2021 #PanchayatChunav

Recommended