Joe Root looking for win against India in Final test match in Motera| Oneindia Sports

  • 3 years ago


Joe Root has urged his England team to be "braver" and to free themselves from fear in the fourth and final Test against India starting on Thursday. The tourists have sustained heavy defeats in the past two matches by 317 runs in Chennai and 10 wickets in a chastening two-day finish in Ahmedabad, but can still draw the series 2-2. Ever since Root's double century in the series opener paved the way for a score of 578 and a landmark win, England have struggled against spinners Ravichandran Ashwin and Axar Patel.

पिंक बॉल टेस्ट मैच में मिली हार ने इंग्लैंड को कहीं न कहीं तोड़ दिया है. वो इसलिए क्योंकि भारतीय स्पिन अटैक के सामने इंग्लैंड के सारे बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये. लग ही नहीं रहा था कि किसी को बल्लेबाजी भी आती है या नहीं? स्पिन को कोई खेलना ही नहीं चाहता था. डर के खेले और इंग्लैंड पहली पारी में मात्र 112 रन बना सका. और दूसरी पारी में 81 रनों पर टीम आउट हो गयी. दस विकेटों से मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल कुछ और ही था. और इसका खुलासा अब हुआ है. अंग्रेजी अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, रूट ने तीसरे टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों से कहा कि वह कुछ दिन क्रिकेट से दूर रहें और आराम करें.

#JoeRoot #Motera #INDvsENG