West bengal Election 2021: Prashant Kishore ने BJP को लेकर फिर किया नया दावा | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
In West Bengal, both BJP and TMC parties are claiming their victory. There seems to be a close fight between BJP and TMC. In such a situation, renowned strategist Prashant Kishore has once again claimed that Mamata Banerjee's government will be re-formed in Bengal. He said that if BJP wins more than 100 seats in Bengal, then I will stop making political strategy.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. ऐसे में जाने-माने रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से दावा किया है कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार फिर से बनेगी। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में बीजेपी 100 से ज्यादा सीटें जीत गई तो मैं पॉलिटिकल रणनीति बनाना छोड़ दूंगा।

#WestBengalElection2021 #PrashantKishor #BJP

Recommended