अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

  • 3 years ago
शाजापुर। अभाविप के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्टर दिनेश जैन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से परिषद, मध्यभारत व मालवा प्रान्त का संयुक्त 53 वां प्रान्त अधिवेशन 31 जनवरी को इंदौर में हुआ । अधिवेशन में  प्रान्त भर से छात्र, छात्रा एवं प्राध्यापक शामिल हुए। अधिवेशन में अत्यंत समीचीन तीन विषयों पर वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य, प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य, एवं आत्मनिर्भर भारत एवं विश्वविद्यालय पर सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किये गये। इन प्रस्तावों के माध्यम से परिषद ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार तथा प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सही से क्रियान्वयन के लिये सभी शिक्षाविदों, शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों के साथ ही समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से सम्बन्धित व्यक्तियों से पारस्परिक सहयोग का आव्हान किया हैं। विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश में बढ़ते अपराध, नशे के कारोबार पर रोक लगाने हेतु कानून बनाने जैसे विभिन्न विषयों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया हैं। विषयों एवं सुझावों पर आप विचार कर शासन के स्तर पर उचित कार्यवाही करेंगे ऐसी अपेक्षा है।

Recommended