पुलिस अधीक्षक द्वारा करवाई गई दंगा नियंत्रण ड्रिल

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-आज दिनांक 28.02.21 को पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल के निर्देशन में पुलिस लाइन ग्राउंड पर दंगा नियंत्रण ड्रिल का आयोजन किया गया। उक्त ड्रिल में जनपद के राजपत्रित, अराजपत्रित अधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ-साथ पुलिस लाइन व विभिन्न थानों से आये पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानो एवं टैक्टिस का क्रमवार अभ्यास किया गया। तत्पश्चात दंगा नियंत्रण हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले विभिन्न उपकरणों जैसे- अश्रुगैस गन, एण्टी राइट गन आदि के संचालन का अभ्यास किया गया।

Recommended