Corona Vaccination: 45 पार वालों को हैं ये बीमारियों तो 1 March से लगवा सकेंगे टीका | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The second phase of vaccination campaign against Corona is going to start in the country from March 1. In this phase, people above 60 years of age and those above 45 years will get vaccinated who already have any disease. In this phase vaccines will be applied in government hospitals as well as private hospitals. Free in government but private hospitals can be charged Rs 250 per dose. The Central Government on Saturday released a list of 20 diseases, out of which any person has any disease and is 45 years or above, he can get the Corona vaccine.

कोरोना के खिलाफ देश में 1 मार्च से दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से ऊपर के उन लोगों को टीके लगेंगे, जिन्हें पहले से कोई बीमारी हो। इस चरण में टीके सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी लगाए जाएंगे। सरकारी में मुफ्त मगर प्राइवेट अस्पतालों में प्रति खुराक 250 रुपये शुल्क लिया जा सकता है। केंद्र सरकार ने शनिवार को उन 20 बीमारियों की लिस्ट जारी की, जिनमें से किसी शख्स को कोई एक भी बीमारी है और उसकी उम्र 45 साल या उससे ऊपर है तो वह कोरोना की वैक्सीन लगवा सकता है।

#CoronaVaccination #CoWINApp