Delhi Government का फैसला, 5 राज्यों से आने वाले लोगों को दिखाना होगा Corona Report | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The corona virus outbreak has been continuing around the world for the last one year. Now it is a matter of concern that in many other states of India, the corona epidemic has once again raised its head. In such a situation, the Delhi government has taken a big decision. According to sources associated with the Delhi government, it will be mandatory to bring Corona Negative Report to people coming to Delhi by public transport in 5 states. Due to increasing cases of corona in some states, Delhi government has taken this decision.

पिछले एक साल से कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में जारी है. अब चिंता की बात है कि भारत के अन्य कई राज्यों में भी कोरोना महामारी ने एक बार फिर सिर उठा लिया है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में 5 राज्यों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य होगा. कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है.

#DelhiGovernment #CoronaReport #oneindiahindi