दर्जनों महिला पुरुष ने किया पुलिस ऑफिस का घेराव

  • 3 years ago
प्रयागराज। कंधई थाना के खिलाफ दर्जनों महिला पुरुष ने पुलिस ऑफिस का घेराव किया।मामला‌ जनपद प्रतापगढ़ थाना कंधई के गांव सरसी खाम का है जहाँ बीते दिनों संजय हरिजन को नाबालिग किशोरी से रेप के मामले मे पुलिस ने जेल भेज दिया है घेराव कर रही महिलाओं का कहना हैं कि बीते 22 जून 2020 को नाबालिग किशोरी से बाबा छोटे लाल ने रेप किया था जिस मामले मे बाबा छोटे लाल अभी जेल मे है इस मामले मे संजय व उनका परिवार बाबा द्वारा पीड़ित किशोरी का सहयोग किया था ईसी मामले से खुन्नस खाए बाबा छोटेलाल के पुत्र रमेश व अन्य परिवार के लोग संजय को फसाने के फिराक में लगे रहे आखिरकार बीते 22 फरवरी 2021 को बाबा छोटेलाल के घर रह रही किशोरी को ढाल बनाकर कंधई पुलिस की मिलीभगत से फर्जी बलात्कार की केस में संजय को फंसा कर जेल भेजवा दिए जो सरासर संजय हरिजन के साथ कंधई पुलिस द्वारा अन्याय किया जा रहा है। मौजूद महिलाओं ने यह भी कहा कि प्रशासन शीघ्र निर्दोष संजय हरिजन पर लगा झूठा मुकदमा वापस ले ।

Recommended