Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2/22/2021
Friday The 13th: जब-जब शुक्रवार (Friday) के दिन 13 तारीख (13th) पड़ती है, तब-तब लोगों के बीच अंधविश्वास और किसी अनहोनी का खौफ बढ़ जाता है. दरअसल, शुक्रवार की 13 तारीख को सैकड़ों सालों से लोग अशुभ मानते आए हैं. शुक्रवार के साथ 13 तारीख (Friday The 13th) के संयोग को दुनिया भर के लोग इतना अशुभ (Unlucky) मानते हैं कि इसे लेकर कई तरह के किस्से, अंधविश्वास और मिथक प्रचलित हैं. खासकर पश्चिमी देशों में शुक्रवार की 13 तारीख को लेकर लोगों के मन में खास किस्म का डर है. विदेशों में लोग इतना डरते हैं कि इस दिन अपने घर से बाहर तक निकला पसंद नहीं करते हैं.

Category

🗞
News

Recommended