BB 13 Ep 49 Sneak Peek | 06 Dec 2019: Mahira - Shehnaaz से परेशान हुए Shefali Jariwala और Bhau

  • 3 years ago
Bigg Boss 13 Episode 49 Sneak Peek | 06 Dec 2019: पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) की वजह से कप्तानी टास्क खराब हो गया था, जिससे बिग बॉस ने इस टास्क को रद्द ही कर दिया था. इस वजह से घर में एक बार फिर कोई कप्तान नहीं है. इससे घर में नियमों का पालन नहीं हो रहा है. माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) परेशान हो गए हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.

Recommended