BB 13 Weekend Ka Vaar Updates | 19 Jan 2020: Love Aaj Kal को प्रमोट करने Sara-Kartik पहुंचे शो में

  • 3 years ago
Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates | 19 Jan 2020: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) को प्रमोट करने शो में आते हैं. शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill), कार्तिक के साथ फ्लर्ट करती हैं. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) कहते हैं कि वह शो के बाद शहनाज़ को देखना नहीं चाहते. सारा, सलमान से कहती हैं कि उनकी मम्मी अमृता सिंह (Amrita Singh) को यह शो बहुत पसंद है और वह उनसे बात भी करना चाहती हैं. सलमान, अमृता से बात करते हैं और उनसे उनके फेवरेट कंटेस्टेंस का नाम पूछते हैं. अमृता, रश्मि देसाई और शहनाज़ गिल का नाम लेती हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.

Recommended