Chris Morris blasts 21 runs off just 8 ball against Knights in CSA T20 Challenge| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
With the Titans still requiring 34 runs off 31 balls on a pitch where the majority of the batsmen had struggled to play with any form freedom, Morris, who on Thursday became the most expensive player in IPL history, walked to crease and promptly finished off the CSA T20 Challenge opener with his captain Heinrich Klaasen in just 14 deliveries. Playing with all the freedom of a multi-millionaire, Morris smashed 21 not out off just eight balls, including a towering six off leg-spinner Shaun von Berg and three further boundaries for a strike-rate of 262.50.

क्रिस मौरिस, साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी. और आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी. जब आप महंगे होते हैं तो आपसे उम्मीदें भी उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है. आईपीएल नीलामी में क्रिस मौरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ और 25 लाख की बड़ी रकम में खरीदा है. आईपीएल में अभी दो महीनों का समय बाकी रह गया है. और उससे पहले ही क्रिस मौरिस ने बढ़िया प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. सीएसए टी20 चैलेंज में टाइटन्स की ओर से खेल रहे मॉरिस ने गेंदबाजी में 10 रन देकर एक विकेट लिया जबकि बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 8 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए. क्रिस मॉरिस के इस ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत टाइटन्स ने नाइट्स को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया.

#ChrisMorris #CSAT20Challenge #Titans

Recommended