Kerala: PM Modi ने शुरू की कई परियोजनाएं बोले- अन्नदाताओं को 'ऊर्जादाता' बनाना है. | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Prime Minister Narendra Modi on Friday inaugurated and laid the foundation stone of key projects of power and urban sector in Kerala via video conferencing. He inaugurated Pugalur-Thrissur Power Transmission Project, Kasaragod Solar Power Project and Water Treatment Plant at Aruvikkara and laid the foundation stone of Integrated Command and Control Centre at Thiruvananthapuram and Smart Roads Project.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी प्रदेश केरल में शुक्रवार को बिजली और शहरी क्षेत्रों की कई प्रमुख परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें 320 केवी का पुगलुर बिजली परियोजना भी शामिल है. इस परियोजना में 5,070 करोड़ की लागत आई है. इससे पश्चिमी क्षेत्र से 2000 मेगावाट बिजली भेजने की सुविधा मिलेगी और केरल में बिजली की मांग को पूरा किया जा सकेगा. वहीं प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र की आधारशिला रखी.

#PMNarendraModi #Kerala #PowerProject #OneindiaHindi

Recommended