सोने से पहले किया 1 काम करेगा कील-मुंहासों की छुट्टी | Boldsky
  • 3 years ago
चेहरे की सुंदरता बरकरार रखने के लिए लड़कियां बहुत से ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती है। मगर कई लड़कियां फेसवॉश के दौरान गर्म व गुनगुने पानी यूज करती है। साथ ही सुबह के मुकाबले में रात को स्किन केयर पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है। इससे चेहरे पर दाग-धब्बे, पिंपल्स, झाइयां, ब्लैक व व्हाइट हैड्स बढ़ने के साथ स्किन डल, ड्राई व बूढ़ी नजर आने लगती है। ऐसे में अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान है तो आज हम बस एक नुस्खा बताते हैं, जिससे आप बिना पैसा खर्च किए सुंदर, ग्लोइंग, मुलायम व जवां स्किन पा सकते हैं।

Girls also use many beauty products to maintain beauty. But many girls use hot and lukewarm water during facewash. Also, skin care does not pay much attention at night compared to morning. This causes skin spots, pimples, freckles, black and white heads to grow and appear dull, dry and old. In such a situation, if you are also troubled by these problems, then today we just tell a recipe, from which you can get beautiful, glowing, soft and youthful skin without spending any money.

#Pimple #Skincare
Recommended