सेना के जवान ने दुल्हन के लिए हैलीकॉटर से भरी उड़ान, देखने वालों का लगा मजमा

  • 3 years ago
सीकर/मावंडा. राजस्थान सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के लाकाकीनांगल गांव में आज भारतीय सेना के एक जवान की शादी आकर्षण का केंद्र बन गई। दरअसल गांव के राहुल चौधरी की आज शादी है। जिसकी बारात दोपहर में हैलीकॉप्टर से झुन्झुनूं के सरदारपुरा गांव पहुंची।

Recommended