aya Prada Amar Singh:जया प्रदा उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने मनोरंजन की दुनिया से राजनीति के मैदान का रुख किया औऱ सफल भी हुईं। जया प्रदा संसद के दोनों सदनों की सदस्य रह चुकी हैं। जया प्रदा ने अपने जीवन में कई मुकाम हासिल किये हैं, लेकिन उन्होंने वो दिन भी देखे हैं जब उनके अंदर जीने की इच्छा खत्म हो गई थी। वह सुसाइड करना चाहती थीं। इस बात का खुलासा खुद जया प्रदा ने किया था । #JayaPrada #AmarSingh
Be the first to comment