Sidhi Accident: 60 यात्रियों को लेकर सतना जा रही सतना जा रही बस नहर में गिरी | MP Sidhi Accident

  • 3 years ago
मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi) में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों को लेकर सतना जा रही एक बस नहर में गिर गई. नहर में बस गिरने से 4 यात्रियों की मौत हो गई. बता दें कि बस में 60 से अधीक यात्री सवार थे. रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंच कर 7 लोगों को नहर से बाहर निकाल ली है.

#ShivrajChauhan #SidhiNews #MPNews