पेट्रोल की कीमत बढ़ने पर सांसद महेंद्र सोलंकी ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

  • 3 years ago
शाजापुर। लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमतों को लेकर शाजापुर देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का बयान सामने आया है। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि देश का दुर्भाग्य है की शुरुआत के 55 वर्ष में यहां कांग्रेस की सरकार रही। उन्होंने इस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं किया । जिससे कि पेट्रोल आदि की कीमतें नियंत्रित की जा सके । साथ ही उन्होंने एक अजीब बात भी यह कह दी कि जिस अनुपात में पेट्रोल की कीमत बढ़ रही हैं। उसी अनुपात में लोगों की आमदनी भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमत केवल मोदी सरकार में ही नहीं बढ़ रही हैं। बावजूद मोदी सरकार कीमतों को नियंत्रण में करने के प्रयास कर रही है।

Recommended