Viral Video: बच्ची ने रोते हुए पूछा- कहां है मेरा पति ? Viral हो गया Video । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The video of a girl (Crying For Husband) on social media is becoming increasingly viral. The girl said such a thing to her crying mother, on hearing of which all the people started laughing and laughing. The child said to the crying mother- ‘I have to go to my husband …’ Hearing this, the other women present there laughed. On Twitter, the user has shared the video on Twitter, which is being liked a lot.


सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटी बच्ची रोते हुए अपनी मां से अपने पति के बारे में पूछ रही है. बच्ची रोते हुए कह रही है कि उसे पति के पास जाना है. इस पर बच्ची की मां और वहां और भी लोग उसे प्यार से समझाते हैं कि बच्चों के पति नहीं होते हैं, बच्चों के तो भाई-बहन होते हैं. लेकिन बच्ची फिर भी पति-पति चिल्लाती है. बच्ची के इस क्यूट और मासूमियत से भरे वीडियो ने दिल जीत लिया है। बच्ची की मासूमियत देख आप भी खुद को उससे प्यार करने से नहीं रोक सकते।

#ViralVideo #GirlCryingForHusband #ChildCryFunnyVideo