After the thumping 227-run loss against England in Chennai, Virat Kohli and his men would now look back at the first Test. But they do not have a lot of time to do that as they play the second Test in a couple of day’s time. Trailing 0-1 at home, what would be the XI for India considering a few big players are recovering from injuries and are not available?
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 227 रनों से गंवा दिया। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम कई मोर्चों पर फ़ैल हुई, जिसका नतीजा ये निकला की भारतीय टीम को सीरीज का पहला मैच गवाना पड़ा। अब दोनों टीमों की नज़रे इसी मैदान पर खेली जाने वाली दूसरे टेस्ट पर है। सीरीज का दूसरा मैच 13 फरबरी से खेला जाएगा। पहले मैच में हार चुकी टीम इंडिया के सामने दूसरे मैच में कई समस्याएं हैं जिससे विराट सेना को पार पाना होगा। इस वीडियो में हम आपको टीम इंडिया की वो 4 समस्याएं बताने जा रहे हैं जिसे इस समय भारतीय टीम जूझ रही है।
#INDvsENG #RohitSharma #IndvsEng2ndTest
Category
🥇
Sports