राजीव गुप्ता ने पीड़ित लोगो को वितरित किये कपड़े

  • 3 years ago
निघासन के झलहुपुरवा गांव में सुरेश निषाद समेत पाँच लोगों के घर पूरी तरह से जल कर ख़ाक हो गए थे। जिनके पास पहनने ने के लिए कपड़े भी नही बचे इस कारण सभी महिलाओं को एक एक साड़ी और लड़कियों को शूट दे कर उनके दुःख में राजीव गुप्ता शामिल हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव राजीव गुप्ता ने जिला प्रसासन से आर्थिक सहायता की माँग की है की सत्यापन करवा कर देवीय आपदा से राहत दी जाए। 

Recommended