Pak vs Sa 2nd Test: Bizarre seen in Rawalpindi Azhar Ali ran to catch the cat | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
On the fourth day of the Test match, a scene was also seen on the ground which the fans were stunned, in fact, during the 22nd over of the second innings of South Africa, a cat came on the field, after which Pakistan Azhar Ali took him out of the ground. They were caught in the camera while running away. This video of Azhar Ali is becoming very viral on social media.

टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर एक ऐसा नजारा भी दिखने को मिला जिसे देखकर फैन्स दंग रह गए, दरअसल दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 22वें ओवर के दौरान एक बिल्ली मैदान पर आ गई, जिसके बाद पाकिस्तान के दिग्गज अजहर अली उसे मैदान से बाहर भगाते हुए कैमरे में कैद कर लिए गए। सोशल मीडिया पर अजहर अली का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में अजहर अली बिल्ली के पीछे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान अपने खिलाड़ी अली को मजाकिया तौर पर टांग खिंचाई करते हुए भी सुनाई पड़ते हैं।

#PakvsSa #2ndTest #AzharAli

Recommended