दोस्त ने अपने दोस्त की याद में कराया टूर्नामेंट

  • 3 years ago
ये तेरी मेरी यारी, यह दोस्ती हमारी अल्लाह को पसंद है भगवान को है प्यारी , हिंदी सिनेमा फिल्म दाता का यह गीत महोबा के दो दोस्तों की कहानी पर बिल्कुल सटीक बैठता है,जी हां बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान एक दोस्त की हार्ट अटैक से हुई मौत के गम में डूबे दूसरे ने अपने मृतक साथी नरेंद्र की याद में नरेंद्र साहू मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करा समाज में बेहतर दोस्ती की मिसाल कायम की है । इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में जिला स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाने का भरपूर मौका मिलने की उम्मीद जाग उठी है ।
महोबा शहर के समीप मिशन कंपाउंड के पास रहने वाले सीनियर अधिवक्ता निहाल खान और नरेंद्र साहू आपस में एक बेहतर दोस्त होने के साथ-साथ बैडमिंटन के बेहतर खिलाड़ी थे यह दोनों साथ जाते,साथ खेलते और साथ घर वापस आते थे! बीते वर्ष बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान साथ खेल रहे नरेंद्र साहू की अचानक तबीयत बिगड़ने के दौरान हार्ट अटैक आने से उनकी ग्राउंड में ही दर्दनाक मौत हो गई थी ! इस घटना से नरेंद्र के साथी निहाल बेहद आहत हुए और बैडमिंटन न खेलने का प्रण लिया ! एक दोस्त की जुदाई और प्यार की खातिर निहाल की मानसिक स्थिति लगातार बिगड़ने लगी थी तभी कुछ साथियों ने उन्हें अपने साथी को हमेशा याद करने की सलाह दी कि क्यों ना हम अपने गुजरे साथी नरेंद्र साहू की याद में इस वर्ष बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करा कर उन्हें न सिर्फ याद करेंगे बल्कि उनके प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि भी दे सकेंगे । यह बात बैडमिंटन के साथी निहाल खान के दिल को छू गई और उन्होंने इस वर्ष जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का अपने दिवंगत साथी के नाम से भव्य आयोजन कराने का संकल्प ले लिया यही वजह है । कि आज जिले के तीनों तहसीलों से बैडमिंटन खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में आमंत्रित किया गया है । और यह सभी टूर्नामेंट में प्रतिभाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सपा नगर अध्यक्ष रोशन अली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । सपा नेता रोशन अली ने भी दोस्ती की इस मिशाल की सराहना की और कहा कि इस बैडमिंटन टूर्नामेंट से युवा खिलाडियों को आगे बड़ा मंच मिल सकेगा !