Farmers Protest : सरकार और किसानों के बीच कैसे दूर होगा गतिरोध? KC Tyagi ने सुझाया फॉर्मूला

  • 3 years ago
Farmers' agitation has been going on for the last 74 days against the agricultural laws of the Center on different boundaries of Delhi, there have been 11 talks between the farmers and the government, but the deadlock has stopped. (JDU) National General Secretary KC Tyagi has suggested some formula to overcome the deadlock between the government and farmer organizations over the three agricultural laws, KC Tyagi deferred these laws indefinitely and the Minimum Support Price (MSP) Has given the formula to make constitutional rights of farmers

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर पिछले 74 दिन से किसानों का आंदोलन जारी है,किसानों और सरकार के बीच 11 दोर की बातचीत हो चुकी है लेकिन गतिरोध बरतरार है.इस बीच अब NDA)के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने तीन कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिए कुछ फॉर्मूला सुझाया है,केसी त्यागी ने इन कानूनों को अनिश्चितकाल के लिए टालने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को किसानों का संवैधानिक अधिकार बनाने का फॉर्मूला दिया है

#FarmersProtest #KCTyagi

Recommended