Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2/3/2021
लखीमपुर खीरी जिले के भारत-नेपाल सीमा के संपूर्णा नगर थाना क्षेत्र के बसही में मुखबिर की सूचना पर सीमा पर तैनात 49वी वाहिनी एसएसबी के पीओपी बसई के प्रभारी निरीक्षक विकसित यादव ने अपने जवानों व संपूर्णानगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने अपने हमराहीयो के साथ संदिग्ध रूप से नेपाल जाने की फिराक में बाइक से घूम रहे एक युवक को अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 202(771) के निकट दबोच लिया जिसके बाद संदेह के आधार पर युवक की तलाशी ले गई तलाशी के दौरान युवक के पास करीब 45.30 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई। वही पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम पिंटू सिंह पुत्र फुभन सिंह निवासी ग्राम राधव पूरी पोस्ट शारदा पुरी थाना हजारा तहसील पूरनपुर जिला पीलीभीत बताया। वही पकड़ी गई ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 23 लाख 65 हजार रुपए बताई जा रही है, जिसके बाद पकड़े गए तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है ।तस्करों को पकड़ने वाली टीम में बसही सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक विकसित यादव,सुमेर चन्द,प्रदीप कुमार,सुधीर,शेखर,विक्रम,अजय मौजूद रहे।

Category

🗞
News

Recommended