Virat Kohli Intense workout in hotel room with cool punjabi song | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Indian skipper Virat Kohli on Friday took to Instagram to post a video on Instagram working out inside hotel room. Kohli and other Indian players, part of the Test squad, are currently in quarantine ahead of the Test series against England, which gets underway on February 5. Kohli will be back leading the side after missing the last three Test matches against Australia as he had returned home for the birth of his first child.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों ही टीमें पहले दो टेस्ट मैच के लिए चेन्नई पहुंच चुकी हैं और इस समय अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रही हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजर्मी पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर स्वदेश वापसी लौटी है। पैटरनिटी लीव के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच मिस करने वाले नियमित कप्तान विराट कोहली की इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज में वापसी हुई है। इसी बीच, चेन्नई में अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रहे कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है।

#ViratKohli #Workout #PunjabiSongs