जलालाबाद के याक़ूबपुर चौरहे से कोला मोड़ तक लगा भीषण जाम

  • 3 years ago
शाहजहांपुर जिले जलालाबाद क्षेत्र में पूर्णमासी के अवसर पर लोग गंगा स्नान के लिए देरी से निकले हैं। कोहरे और सर्दी की वजह से गाड़ियों का आवागमन बाधित हुआ। वही इस दौरान याक़ूबपुर चौरहे से लेकर कोला मोड़ तक भीषण जाम लग गया कि लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वही जाम की सूचना मिलते ही कोतवाल जसबीर सिंह मौके पर पहुचे और जाम खुलबाया।