Paush Purnima 2021: पौष पूर्णिमा पूजा विधि | Paush Purnima Puja Vidhi | Boldsky

  • 3 years ago
Paush Purnima 2021 Date: Paush Purnima is on 28 January 2021, Thursday. In Hinduism, Purnima Tithi falling in Paush month has great religious significance. It is believed that fasting and bathing the Ganges on this day fulfills wishes and the native is freed from the bond of birth and death. Apart from this, donating to needy people and offering arghya to the sun god has special significance on this day.According to Hindu religious beliefs, Pausha month is called the month of Sun God. And the date of full moon is considered to be the beloved of Chandra Dev. It is believed that in this month, those who duly offer prayers to the Sun God are freed from the bond of birth and death and they get salvation. This is the reason why many people take a bath in the Ganges on the day of Paush Purnima and offer Arghya to Sun God from Anjali.

पौष पूर्णिमा २०२१ (Paush purnima 2021 Date): पौष पूर्णिमा 28 जनवरी 2021, गुरुवार को है. हिंदू धर्म में पौष माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का काफी धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि इस दिन व्रत और गंगा स्नान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जातक जन्म-मरण के बंधन से छूट जाता है. इससे अलावा इस दिन जरूरतमंद लोगों को दान देने और सूर्य देव को अर्घ्य देने का ख़ास महत्व है.हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पौष माह को सूर्य देव का महीना कहा जाता है. और पूर्णिमा की तिथि चंद्र देव की प्रिय मानी जाती है. माना जाता है कि इस माह में जो जातक सूर्य देव की विधिवत पूजा अर्चना करते हैं वो जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जाते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि पौष पूर्णिमा के दिन कई लोग गंगा में स्नान करते हैं और अंजलि से सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं ।

#PaushPurnima2021 #PaushPurnimaPujaVidhi

Recommended