नेशनल हाईवे से लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस का कड़ा पहरा

  • 3 years ago
नेशनल हाईवे से लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस का कड़ा पहरा
#National highway #Police ka #Kada Pahra #mathura
मथुरा. दिल्ली (Delhi) में 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर जिला प्रशासन (District Administration) पूरी तरह से सख्त है। नेशनल हाईवे - 19 (National Highway-19) के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) सहित सभी बॉर्डर (Border) पर भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी बल (Pac Force) की तैनाती की गयी है। किसानों के ट्रैक्टरों (Farmers Tractors) को यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोक (Banned)लगा दी है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा का जायजा (Safety review) लेने के लिए डी.एम नवनीत चहल (D.M Navneet Chahal) और एस.एस.पी गौरव ग्रोवर (S.S.P Gaurav Grover) पहुँचे। वही पुलिस असामाजिक तत्वों (Anti-Social Elements) पर भी नजर बनाये हुई है।

Recommended