लखीमपुर खीरी में आज मिले 2 कोरोना पॉजिटीव, एक संक्रमित की मौत

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-जिले में विगत 24 घंटे में लैब से कुल 814 रिपोर्ट प्राप्त हुई है।जो नेगेटिव है।इसके अतिरिक्त 01 अन्य लैब व 01 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अतः इस प्रकार कुल आज (01+01=02) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।वही 50 वर्षीय एक संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान केजीएमयू लखनऊ में मृत्यु हो गई।तहसील मितौली : 01,वही 01 संक्रमित मरीज अभी ट्रैक किया जा रहा है।अद्यतन जानकारी-कुल केस :7614,रिकवरी :7399,एक्टिव केस : 117 मृत्यु :98

Recommended