बारात आने से एक दिन पहले भाई ने उड़ा दी बहन की खोपड़ी

  • 3 years ago
बारात आने से एक दिन पहले भाई ने उड़ा दी बहन की खोपड़ी
#barat aane se ek din pahle #Bhai ne li #Behan ki jaan
मेरठ। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। रविवार को युवती की बारात आनी थी। लेकिन बारात आने से पहले ही युवती को उसके भाई ने सिर पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही युवती का सिर तरबूज की तरह से घर में चारों और बिखर गया और उसने तड़प-तड़प कर जान दे दी। मृतक के हाथ में रस्म की मेहंदी लगी हुई थी। युवक अपनी बहन के प्रेम प्रसंग से काफी दिनों से नाराज चल रहा था। घटना थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इस्‍लामाबाद की है। जहां ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार को देर रात प्रेमी ने युवती के कुछ फोटो भाई के मोबाइल पर भेज दिया था, जिसके बाद से भाई आगबबूला हो गया और बहन की हत्‍या कर दी।

Recommended