Farmer Laws पर Government के साथ बैठक से पहले किसानों ने कही ये बड़ी बातें | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


On the issue of agricultural law, the 11th round of talks is being held between the central government and farmer organizations. These talks are happening in Vigyan Bhavan. The government has proposed to postpone the law, which has been turned down by the farmers. Farmer leader Rakesh Tikait says that farmers will definitely take out a tractor rally, we are taking out a rally with the tricolor, so why is it not being allowed. Before the meeting, SS Pandher of the Kisan Mazdoor Sangharsh Committee said that in today's meeting, we will demand to make MSP law and withdraw all three laws.

कृषि कानून के मसले पर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच 11वें दौर की वार्ता हो रही है. विज्ञान भवन में ये वार्ता हो रही है. सरकार की ओर से कानून टालने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसे किसानों ने ठुकरा दिया है. किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसान ट्रैक्टर रैली जरूर निकालेंगे, हम तिरंगे के साथ रैली निकाल रहे हैं ऐसे में इसपर इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है. वहीं बैठक से पहले किसान मजदूर संघर्ष कमिटी के एसएस पंढेर ने कहा कि आज की मीटिंग में हम एमएसपी कानून बनाने और तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग रखेंगे.


#FarmerLaws #FarmersGovernmentTalks #oneindiahindi