Covid 19 Vaccination : Telangana में एक शख्स की मौत,Punjab में आशा वर्कर एडमिट | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
There are reports of side effects in the Corona vaccination campaign. In Telangana, an ambulance driver died after being hit by a corona vaccine. At the same time, the health of an Asha worker has deteriorated in Ferozepur, Punjab. However, doctors are not yet convinced whether these side effects are due to the vaccine or not. According to a report to date, Asha worker Bindia, who lives in Ferozepur, started having trouble breathing after taking the dose of Corona vaccine. He has been admitted to the civil hospital in Ferozepur on Wednesday, where he is under surveillance.

कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान के बीच साइड इफेक्ट की खबरें आ रही हैं. तेलंगाना में एक एंबुलेंस ड्राइवर की कोरोना वैक्सीन लगने के बाद मौत हो गई है. वहीं, पंजाब के फिरोजपुर में एक आशा वर्कर की तबीयत बिगड़ गई है. हालांकि, डॉक्टर अभी कंफर्म नहीं हैं कि ये साइड इफेक्ट वैक्सीन के कारण है या नहीं. आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिरोजपुर की रहने वाली आशा कार्यकर्ता बिंदिया को कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के बाद सांस लेने में तकलीफ होने लगी. उसे बुधवार को फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी निगरानी चल रही है.

#CoronaVaccine #CoronaVaccination

Recommended