इटावा के थाना उसराहार क्षेत्र के अन्तर्गत मु0 साजिद पुत्र मुस्ताक खां उर्म (16)ग्राम मंसूद समथर थाना ऊसराहार जिला इटावा को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया बताया जा रहा है कि साजिद पुत्र मुस्ताक खान रोज की भांति आज शाम लगभग 6.30 बजे खेतों की तरफ घूमने गया था तभी गांव के ही कुछ लोग पहले से ही घात लगाए बैठे कमलेश जाटव फौजी पुत्र शोभाराम, राजू पुत्र मनोहर, अभिलाष पुत्र रामहेत ने मिलकर गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गोली चलते ही साजिद वहां से भाग दिया जिससें साजिद के पेट में गोली लगी तुरंत जमीन पर गिर पड़ा साजिद के जमीन पर गिरते देख लोग तुरंत घटना स्थल से भाग गयें।