UP सरकार के मंत्री Anand Swaroop ने दिया विवादित बयान, Mamata को कहा इस्लामी आतंकी | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Assembly elections are going to be held in West Bengal. Due to which political activities in the state have intensified. The round of rallies and road shows has also started. On the one hand, while TMC is engaged in preserving its fort, BJP is making every effort to fight the war of West Bengal. In this sequence, on Sunday, Minister in the UP government, Anand Swaroop Shukla made a controversial remark. He even called West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee a Bangladeshi and Islamic terrorist.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिस वजह से राज्य में राजनीतिक गतिविधियां काफी तेज हो चुकी हैं. रैलियों और रोड शो का दौर भी शुरू हो चुका है. एक ओर जहां टीएमसी अपना किला बचाए रखने में लगी हुई है तो वहीं बीजेपी पश्चिम बंगाल की जंग फतेह करने की हरसंभव कोशिश कर रही है. इसी क्रम में रविवार को यूपी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने एक विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बांग्लादेशी और इस्लामिक आतंकवादी तक कह डाला

#India #Bangladeshi #SwarupShukla