Weather Update: Delhi समेत उत्तर भारत में कोहरे का कहर, इन राज्यों में अलर्ट जारी | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Dense fog continues with cold in North India including Delhi NCR. Although there is a decrease in fog in many parts of the country today, the minimum temperature has been recorded. At the same time, the cold has increased again in Delhi. On Sunday, mercury was 5.7 degrees Celsius, one degree below normal. At the same time, there was a dense fog in the night in Delhi. However, by 9 am, there was some relief from the fog.

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड के साथ घने कोहरे का सितम जारी है. हालांकि आज देश के कई हिस्सों में कोहरे में कमी देखने को मिली, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, दिल्ली में ठंड फिर से बढ़ गई है। रविवार को पारा सामान्‍य से एक डिग्री कम 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली में रात को घना कोहरा छाया रहा. हालांकि सुबह नौ बजे तक कोहरे से थोड़ी राहत मिली।

#WeatherUpdate #DelhiFog #IndianRailway

Recommended