सड़क के किनारे पड़ा मिला युवक का शव

  • 3 years ago
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आज एक युवक शव पड़ा मिला है जहां घटनास्थल पर कुछ अन्य लोगों के भी मौजूद होने के साक्ष्य मिले हैं जिनमें से दो मोबाइल और चप्पल मौके पर पाए गए हैं, वही घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

यह मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र में साजन तालाब इलाके का है, यहाँ केवटरा के रहने वाले संजय निषाद का शव आज सुनसान इलाके में पड़ा मिला है, शव के पास मिला खून से उसकी हत्या किये जाने की गवाही दे रहा है, तो वहीँ शव के पास में ही दो मोबाइल और एक चप्पल मिली है जो हत्यारोपियों की होनी की आशंका जता रही है, मृतक के पिता की अनुसार इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन लोग हो सकते हैं. तो वहीँ चश्मदीदों के अनुसार देर शाम उसे लोडर पर देखा गया है जो घटनास्थल की तरफ गया था

आज सुबह जैसे ही लोग नींद से जागे तो लोगों को एक शव पड़े होने की सूचना मिली, जिसके बाद यहाँ लोगों का तांता लग गया, तो वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सील करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी, और पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गए है ।

Recommended