Adar Poonawalla के पिता कभी बेचते थे घोड़े जानें, कैसे बने दुनिया के 'Vaccine King' | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Ensconced in Serum Institute of India's baroque boardroom, gazing down upon the greens of the Poonawalla Stud Farms, it's easy enough to forget that the company makes vaccines for scary diseases like rabies, tetanus and measles right next door. But then again, that's the Poonawallas for you.

अदार पूनावाला ने भारत के कोरोना वैक्सीन की डिमांड को पूरी करने की बात कही है. साथ ही वो दुनिया के कई देशों के साथ वैक्सीन का डील कर रहे हैं. और माना जा रहा है कि सीरम इंस्टीच्यूट दुनियाभर में कोरोना वैक्सीनेशन में अहम भूमिका निभाएगा. जो पूरे विश्व में भारत के लिए एक गौरव की बात होगी. तो आइये जानते हैं कि कौन हैं अदार पूनावाला जिसपर आज पूरे देश को गर्व है.

#AdarPoonawalla #CyrusPoonawalla #SerumInstitute #OneindiaHindi

Recommended