कोहरे की चादर में लिपटा रहा जिला, ठंड बढ़ी

  • 3 years ago
बर्फीली हवाओं की रफ्तार सुबह होते-होते और तेज हो गईं, जिससे घने कोहरे और गलन के कारण हाल बेहाल रहा। भीषण शीतलहर के कारण लोगों के छक्के छूट गए। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद जब कोहरा छटा तो खिलकर धूप निकली, लेकिन सर्द हवाओं का दौर फिर भी जारी रहा।