3 legendary Indian players who may never return to the Test team| Shikhar Dhawan | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Team India has many great players at the moment. At the same time, there are many players who are out of the team. Actually it is not easy to make a place in the Indian Test team. Every year a lot of new players come. Some of these players make their place regularly, while some players are out of the team due to not performing well.

टीम इंडिया में इस वक्त कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वहीं कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम से बाहर चल रहे हैं। दरअसल भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाना आसान नहीं होता है। हर साल कई सारे नए प्लेयर आते रहते हैं। इनमें से कुछ प्लेयर नियमित तौर पर अपनी जगह बनाते हैं तो कुछ प्लेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण टीम से बाहर हो जाते हैं। उनमे से कुछ ऐसे होते हैं जो दुबारा शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी कर लेते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो भले शानदार प्रदर्शन कर ले लेकिन उन्हें वापसी करने का मौका नहीं मिलता। इस वीडियो में हम आपको ऐसे 3 मौजूदा भारतीय प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो वैसे तो काफी शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अब इनका वापसी करना लगभग नामुमकिन सा लगता है।

#ShikharDhawan #MuraliVijay #KarunNair