Corona Vaccine: CM Kejriwal ने कहा 16 January से 81 Centers पर लगेगी कोरोना वैक्सीन | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The vaccination campaign to tackle Covid-19 in the country starts from January 16. Vaccination work will begin in India in several stages. At the same time, vaccination will be started simultaneously in different states of the country. Significantly, CM Kejriwal said that the introduction of the Kovid vaccine in Delhi will be started from 81 centers. He said that at a center only 100 people will be given the Kovid vaccine in a day. Initially 8100 people will be vaccinated daily.

देश में कोविड-19 से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हो रही है. भारत में कई चरणों में वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा. वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में एक साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी. गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड वैक्सीन दिए जाने की शुरुआत 81 सेंटर्स से की जाएगी. उन्होंने कहा कि, एक सेंटर पर एक दिन में 100 लोगों को ही कोविड वैक्सीन दी जाएगी. शुरू में रोज 8100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

#CoronaVaccine #CMKejriwal #Delhi
Recommended