उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव अपने परिवार के साथ मां क्षिप्रा में स्नान व पूजन करने पॅहुचे

  • 3 years ago
उज्जैन: मां क्षिप्रा किनारे विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के विराजमान होने से इस नगरी को धार्मिक नगरी का सोभग्य प्राप्त है। प्रत्येक त्योहारों की शुरुवात उज्जैन बाबा महाकाल के आंगन से होती आई है। आज भी शुरुवात में क्षिप्रा नदी पर पूजन अर्चन हेतु परिवार संग पॅहुचे प्रदेश कैबिनेट मंत्री मोहन यादव। उन्होंने विधि पूर्वक क्षिप्रा का तिल व दुग्ध से पूजन-अभिषेक किया और देश प्रदेश के लिए मंगलकामनाये की। मंत्री मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि काल गणना की नगरी होने के कारण यहां उज्जैन से ही पर्व की शुरुवात होती है। दक्षिणायण से उत्तराणायन की और सूर्य बढ़ते है दो हिस्सों के साथ, 6 ऋतु, 12 माह, 15 माह का पखवाड़ा व 1 दिन में 24 घण्टे होते

Recommended