दो मकानों में असलहों से लैस बदमाशों ने बोला धावा

  • 3 years ago
लखीमपुर:-सोमवार की रात सशस्त्र बदमाशों ने घर मालिक को बंधक बनाकर लूट की है।मामला नीमगांव थानाक्षेत्र के गांव गुलौला का है।गांव गुलौला थाना नीमगांव मे गांव के किनारे बने शैलेश शुक्ला के मकान मे असलहाधारी बदमाशों ने धावा बोलकर घर के कीमती सामान सामान को लूट लिया।शैलेश शुक्ला ने बताया कि मेरा भाई आदेश रात मे गांव सोनौरी मे हो रहे यज्ञ कार्यक्रम मे सम्मिलित होने गया था।मै मेरी माता जी,पत्नी और मेरा छोटा बच्चा घर पर थे।रात में 11.15 बजे मेरे कमरे का दरवाजा तेज आवाज के साथ खुला।कमरे के अंदर मैं और मेरी पत्नी व बच्चा सोये थे.दरवाजे मे अंदर से सिटकनी लगी थी।मां बाहर बरामदे में लेटी हुई थी।अंदर दो लोग तमंचे हांथो मे लिए दाखिल हुए,एक बाहर मां को कवर किए खडा था।हम लोग काफी डर गए एक ने तमंचा सटाकर बड़े प्रेम से कहा कि कोई लोग शोर मत मचाना हम जो कर रहे हैं करने दो। मेरा बच्चा डर कर रोने लगा तो एक बोला कि से दूध पिलाओ तो शैलेश ने कहा पानी पिएगा तो उसने अपने आप बोतल में पानी भरकर निप्पल लगाकर बच्चे को दी। आराम से लोगों ने बक्सा खोलकर चाबी निकाली से खोला और घर में रखा है जो कीमती सामान था सारा ले गए।

Recommended