शहर में पक्षी मृत अवस्था में दिखाई दिया, बर्ड फ्लू से मौत की आशंका

  • 3 years ago
उज्जैन।शहर के कंठल चौराहा के नजदीक खंडेलवाल स्वल्पाहार से लगी हुई 3 मंजिला इमारत की छत पर आज एक पक्षी मृत अवस्था में नजर आया, जिसके चलते इलाके के इस मुख्य बाजार एवं रहवासियों में दहशत का माहौल है।लोगों मे भय है कहीं यह बर्ड फ्लू से संक्रमित होकर तो नहीं मरा। जांच दल को तुरंत हस्तक्षेप कर मृत पक्षी के सैंपल लेना चाहिए। 

Recommended