Coal Mines के लिए Single Window Wystem, Amit Shah बोले- हमारी सरकार लाई पारदर्शिता | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

Introduced single window clearance system for operating coal mines. And it started on Monday by Union Home Minister Amit Shah. After this, Amit Shah addressed a program. Shah said that the Modi government is constantly working to bring transparency in the coal sector. Amit Shah said in his address that earlier there used to be a feeling in the coal sector that he was not able to work to his potential. Before 2014, only scams were heard in the coal sector, which was the reason why the work could not be done in this area.

कोयला खदानों के संचालन के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम की शुरुआत की. और इसकी शुरूआत सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की. इसके बाद एक कार्यक्रम को अमित शाह ने संबोधित किया. शाह ने कहा कि मोदी सरकार लगातार कोयला क्षेत्र में पारदर्शिता लाने का कार्य कर रही है. अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि कोयला क्षेत्र में पहले ये भाव होता था कि वो अपनी क्षमता के मुताबिक काम नहीं कर पा रहा है. 2014 से पहले कोयला क्षेत्र में केवल घोटाले की बातें सुनाई पड़ती थी, यही वजह थी कि इस क्षेत्र में काम नहीं हो पाता था.


#CoalMines #AmitShah #oneindiahindi

Recommended