Virat Kohli reacts on Racism incident with Siraj in Sydney Test| Oneindia Sports

  • 3 years ago
India captain Virat Kohli slammed the alleged incidents of racism by members of the crowd against Indian players during the ongoing third Test between India and Australia at the Sydney Cricket Ground on Sunday. Kohli, who is back in India on paternity leave, took to Twitter to call racial abuse "absolutely unacceptable". "Racial abuse is absolutely unacceptable. Having gone through many incidents of really pathetic things said on the boundary Iines, this is the absolute peak of rowdy behaviour," Kohli tweeted. "It's sad to see this happen on the field," he added.


सिडनी में अब विवाद बढ़ता जा रहा है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई फैन्स ने नस्लीय टिपण्णी की थी. सिराज को गालियाँ दी थी. अब इस मामले में विराट कोहली ने ट्वीट कर चुप्पी तोड़ी है. कोहली ने ट्वीट करते हुए इस घटना की निंदा की है. और लिखा है, "इस घटना को फौरन और गंभीरता से देखा जाना चाहिए. इनका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाही करने की जरूरत है ताकि चीजें सही हो सकें.' कोहली ने आगे ट्वीट किया, 'नस्लीय टिप्पणी बिलकुल स्वीकार्य नहीं है. बाउंड्री लाइन पर ऐसे कई अनुभवों से गुजरने के बाद, मैं कह सकता हूं कि यह सीमा के पार का व्यवहार है. मैदान पर ऐसा देखना काफी दुख पहुंचाने वाला है. यह बदमाशी की चरम सीमा है. इस घटना पर बिना किसी देरी के और गंभीरता से काम किया जाना चाहिए. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से ही काम बनेगा.'


#ViratKohli #TeamIndia #Australia