Bulandshahar Liquor Case : अब तक 6 लोगों की मौत, मुख्य आरोपी समेत 5 गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Six people have died due to drinking poisonous liquor in Bulandshahr, Uttar Pradesh. At the same time, many people are hospitalized. Five people including the main accused Kuldeep have been arrested in this case. The main accused Kuldeep has been arrested from Shahdara area of Delhi. At the same time, another youth of Kuldeep, including contract operators, salesmen and partners, has been arrested.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी कुलदीप को दिल्ली के शाहदरा इलाके से गिरफ्तार किया गया है. वही, कुलदीप के अन्य सहयोगियों जिसमें ठेका संचालक, सेल्समैन और पार्टनर्स समेत एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया है।

#BulandshahrNews #BulandshahrLiquorCase #BulandshahrPolice