Viral Video: चलती ट्रेन में चढ़ रहा था शख्स, Mumbai के Police Constable ने बचाई जान। वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
A police constable from Mumbai (Mumbai) went to the Cop Saves Man who was trying to climb in a moving train. CCTV Footage of the railway station showed the man lost his balance and fell into the platform. Just then PC Yogesh Hiremath, present at the railway station, dragged him and saved his life.

देखा आपने कैसे चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में था शख्स, और फिर अचानक पैर फिसला और जान-जान जाते- जाते बची, मुंबई में ये शख्स चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था और उसकी जान जाते-जाते बची. ये घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और अब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मुंबई के पुलिस कांस्टेबल ने दिलेरी दिखाते हुए उसे मौत के मुंह से वापस खींच लिया. सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि शख्स ने अपना बैलेंस खोया और प्लेटफॉर्म पर गिर गया. तभी रेलवे स्टेशन पर मौजूद पीसी योगेश हिरेमथ ने उन्हें खींच लिया और उनकी जान बचाई.

#Mumbai #ViralVideo #YogeshHiremath

Recommended