किसान आंदोलन और मोबाइल टावर तोड़ना राज्य सरकार की ओर से प्रायोजित था : रमनीक मान 

  • 3 years ago
आंदोलन के बहाने 'सिस्टम' क्यों हाईजैक? आंदोलन की आड़ में 'अर्थतंत्र' को नुकसान क्यों? विरोध के नाम पर हुड़दंग, पंजाब में करोड़ों फोन ठप्प, इन मुद्दों पर किसान रमनीक मान ने कहा, मोबाइल टावर तोड़ना राज्य सरकार की ओर से प्रायोजित था. अभी थोड़ी देर पहले हरीश रावत कह रहे थे कि हम अपने हिसाब से कार्रवाई करेंगे और सुरेंद्र राजपूत जी कह रहे थे कि हमने कार्रवाई कर दी है. जो पंजाब के मुख्यमंत्री है वो 6 माह से अपने कार्यालय नहीं जा रहे. ऐसी क्या इमरजेंसी आ गई है उनके यहां कि वो अपने फॉर्म हाउस में रह रहे हैं.#मोबाइल_टावर_को_नुकसान_क्यों  #DeshKiBahas